Giridih News :चौकीदार बहाली दौड़ के दूसरे दिन भी एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी
Giridih News :गिरिडीह स्टेडियम में हो रही चौकीदार भर्ती दौड़ में शुक्रवार को गांडेय के कैछैल गांव का एक युवक बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया गया.
गिरिडीह स्टेडियम में हो रही चौकीदार भर्ती दौड़ में शुक्रवार को गांडेय के कैछैल गांव का एक युवक बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. वहां वह इलाजरत है. बताया गया कि चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा गिरिडीह स्टेडियम में चल रही है. पहले दिन गुरुवार को भी चार युवकों की तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को दूसरे दिन गांडेय के कछैल के चुन्नुकांत चौधरी की तबीयत बिगड़ी और उसे भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है