विधायक ने किया निर्माणाधीन आइसीयू व वेंटिलेटर का निरीक्षण

गिरिडीह : सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आइसीयू व वेंटिलेटर वार्ड का गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को निरीक्षण किया. विदित हो कि बर्न यूनिट के पास स्थित हॉल में चार आइसीयू व दो वेंटिलेटर इंस्टाल किया जाना है. निरीक्षण के बाद विधायक श्री सोनू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी […]

By Shaurya Punj | April 17, 2020 5:29 AM

गिरिडीह : सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आइसीयू व वेंटिलेटर वार्ड का गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को निरीक्षण किया. विदित हो कि बर्न यूनिट के पास स्थित हॉल में चार आइसीयू व दो वेंटिलेटर इंस्टाल किया जाना है. निरीक्षण के बाद विधायक श्री सोनू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी आइसीयू व वेंटिलेटर की सेवा उपलब्ध होने में एक सप्ताह का समय लगेगा. आइसीयू व वेंटिलेटर के लिए आधारभूत संरचना जल्द तैयार कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली से आइसीयू, कार्डिक माॅनीटर व वेंटिलेटर आने में दो दिनों का वक्त और लगेगा. सारी सामग्री आने के बाद दो दिन मशीन के इंस्टॉलेशन करने में लगेगा. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. अवधेश कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी डाॅ सिद्वार्थ सान्याल, आइसीयू वार्ड के प्रभारी बनाये गये डाॅ. रवि महर्षि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version