26793 बच्चों के बीच 371.84 क्विंटल चावल बंटा
गिरिडीह : बुधवार को जिले के 323 स्कूलों के 26793 छात्र-छात्राओं के बीच उनके घर जाकर माता समिति के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों ने 371.84 क्विंटल चावल का वितरण किया है. इसके अतिरिक्त बच्चों के खाते में एमडीएम के कुकिंग कॉस्ट के रूप में 8,25,772 रुपये की राशि तथा अतिरिक्त पोषाहार के रूप में 1,56,426 रुपये […]
गिरिडीह : बुधवार को जिले के 323 स्कूलों के 26793 छात्र-छात्राओं के बीच उनके घर जाकर माता समिति के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों ने 371.84 क्विंटल चावल का वितरण किया है. इसके अतिरिक्त बच्चों के खाते में एमडीएम के कुकिंग कॉस्ट के रूप में 8,25,772 रुपये की राशि तथा अतिरिक्त पोषाहार के रूप में 1,56,426 रुपये की राशि ट्रांसफर की गयी है. डीएसइ अरविंद कुमार ने कहा कि अब तक 78 प्रतिशत स्कूल के बच्चों के बीच चावल का वितरण किया जा चुका है. इधर, धनवार के बीइइओ किशोर कुमार ने 141 विद्यालय के माता समिति के सदस्य व शिक्षकों को निर्देश दिया है कि बच्चों के बीच घर-घर जाकर चावल का वितरण करें. उन्होंने कहा कि अब तक 124 स्कूल के बच्चों के बीच चावल का वितरण किया जा चुका है.