24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :घर से अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

Giridih News :गिरिडीह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात करीब ढाई बजे गुप्त सूचना के आधार पर शीतलपुर स्थित एक घर में छापेमारी कर करीब 250 बोतल विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब व 83 पीस केन बियर बरामद किया है.

गिरिडीह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात करीब ढाई बजे गुप्त सूचना के आधार पर शीतलपुर स्थित एक घर में छापेमारी कर करीब 250 बोतल विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब व 83 पीस कैन बियर बरामद किया है. इस अवैध कारोबार में शामिल मुफ़स्सिल थानांतर्गत शीतलपुर निवासी स्व शालीग्राम सिंह का पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि शीतलपुर के एक घर से प्रतिदिन भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है. धंधेबाज का घर शीतलपुर के काफी अंदर है. इस कारण पुलिस के घुसते ही धंधेबाजों को सूचना मिल जाती थी. फिर शराब को छुपा देते थे और घर से फरार हो जाते थे, पर पुलिस ने इस बार होशियारी से काम लिया. पुलिस अपने वाहनों को पीछे ही छोड़कर पैदल गयी और उसके घर में छापा मारा.

अधिक दामों में बेची जाती थी शराब

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के धंधेबाजों की कमाई ड्राई डे घोषित होने के कारण शराब दुकान बंद हो जाने के बाद होती है. शराब दुकान के बंद होने के बाद लोगों को शराब मिलनी मुश्किल हो जाती थी. इसी को देखते हुए धंधेबाजों ने अपने घर से ही शराब बेचनी शुरू कर दी. बताया जाता है कि रात में शराब का ऑर्डर लोग फ़ोन से देते थे. ऑर्डर करने वाले व्यक्ति के पहुंचते ही उसे शराब की बोतलें दे दी जाती है. इसके बाद उनसे प्रति बॉटल 50-60 रु अधिक राशि ली जाती थी. बताया जाता है कि धंधेबाज शराब दुकान से ही भारी मात्रा में शराब व बियर ख़रीदकर अपने घर ले जाते थे और कीमत से अधिक रु लेकर बेचते थे. थाना प्रभारी ने बताया कि इस धंधे में आरोपी के पुत्र भी शामिल थे, जो मौके से फरार हो गया. कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी के अलावा, एसआई संजय कुमार, एसआई नीलिमा कुमार, एएसआई चंदन तिवारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें