14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध महुआ शराब समेत एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

गुप्त सूचना पर सरिया पुलिस ने की कार्रवाई

बिरनी.

सरिया पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया निवासी लालू साव को गिरफ्तार कर भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को सौंप दिया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भरकट्टा की ओर से एक व्यक्ति बाइक में अवैध महुआ शराब लेकर बिरनी की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर जुठहाआम के पास बाइक को रोक कर जांच करने पर अलग-अलग ब्लाडर में लगभग 60-70 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया. इसके बाद लालू साव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शराब व बाइक को जब्त कर ओपी भरकट्टा को सौंप दिया गया है. ओपी भरकट्टा प्रभारी ने बताया कि अवैध महुआ शराब तस्कर के खिलाफ बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

दुष्कर्म के आरोपी के घर बिरनी पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार- बिरनी.

दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जान मारने की धमकी देने के मामले में नौ माह से फरार चल रहे आरोपी कपिलो निवासी आरोपित मंसूर अंसारी के घर बिरनी पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया. कांड के और दो आरोपी वकील अंसारी, इसराइल अंसारी पर जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार में आरोपित को 20 मई तक न्यायालय में हाजिर होने को कहा गया है. आरोपी के 20 मई तक न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस कांड में तीन आरोपित नामजद हैं. इसमें एक आरोपी का न्यायालय से इश्तेहार निकला है. उसे उसके घर पर चिपकाया गया है. बता दें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से बिरनी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें