15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक दिवस पर हुई एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला खेल कार्यालय गिरिडीह की ओर से गिरिडीह स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

गिरिडीह.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला खेल कार्यालय गिरिडीह की ओर से गिरिडीह स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबॉल** और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुवा व विशिष्ट अथिति खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता श्री बिरुवा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. 60 मीटर दौड़ (बालक) में अर्नव राज प्रथम, मो समीर द्वितीय व आदित्य राज तृतीय, 60 मीटर दौड़ (बालिका) में प्रथम जोनशी हंसदा, द्वितीय साक्षी सुप्रिया व तृतीय अदिति, 600 मीटर दौड़ (बालक) में प्रथम प्रेम कुमार दास, द्वितीय कुंदन कुमार, तृतीय प्रेमांशु, 600 मीटर दौड़ (बालिका) में प्रथम वर्षा कुमारी, द्वितीय रोजिलाइन हंसदा, तृतीय स्थान राजनंदनी कुमारी, लोंग जम्प (बालक) में प्रथम मो समर, द्वितीय प्रिंस कुमार, तृतीय आयुष कुमार, लोंग जम्प (बालिका) में प्रथम अदिति चौधरी, द्वितीय श्रृष्टि हेसा, तृतीय मरियम परवीन, शॉर्ट पुट (बालक) में प्रथम अनिरुद्ध शर्मा, द्वितीय सलमान अंसारी, तृतीय स्थान कुंदन कुमार, फुटबॉल(बालक) में विजेता आवसीय प्रशिक्षण केंद्र, गिरिडीह व उप विजेता हॉली क्रॉस स्कूल, पचंबा, बैडमिंटन (बालक सिंगल्स) में विजेता अंकित कुमार, बैडमिंटन (बालिका सिंगल्स) में विजेता प्रगति प्रणव रही. सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों व टीमों को अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला के साथ उनकी टीम चंद्रभूषण शुक्ला, ज़िला खेल समन्वयक रघु राज रोशन, प्रशिक्षक आवासीय फुटबॉल** प्रशिक्षण केंद्र मुकेश कुमार राम का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें