कार-ऑटो में टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर घुठिया के पास मंगलवार की सुबह कार और ऑटो में आमने सामने में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों वाहनो के परखच्चे उड़ गये. घटना में कार में सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि टेंपो चालक का पैर टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 11:50 PM

बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर घुठिया के पास मंगलवार की सुबह कार और ऑटो में आमने सामने में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों वाहनो के परखच्चे उड़ गये. घटना में कार में सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि टेंपो चालक का पैर टूट गया. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देवघर से पूजा कर लौट रहे थे धनबाद

कार संख्या जेएच 09 एडब्लू 5506 में सवार एक ही परिवार के महिला पुरूष देवघर में बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद वापस धनबाद लौट रहे थे. जबकि ऑटो में सामान लेकर बनियाडीह से देवघर जाने की बात बतायी गयी. घुठिया गांव के पास एक बाइक ऑटो को ओवरटेक करते हुए दाहिने घुस गया और कार के सामने चली गयी. इसे बचाने के लिए चालक ने कार को सड़क के दूसरे किनारे ले गए लेकिन तब तक ऑटो चालक संभल नहीं पाया. इससे दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. बाइक चालक सकुशल भाग निकला लेकिन हादसे के दौरान कार में सवार पार्वती देवी 80 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत गयी जबकि कार में सवार आशा देवी, राधा देवी, नमन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. इधर ऑटो चालक मनोज कुमार यादव का पैर टूट गया. वहीं साथ जा रहे उसके साला को भी गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद सभी घायलों को एनएच के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version