मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत, तीन जख्मी
Giridih News:मधुमक्खियों के अचानक हमले में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. इनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि तीन अभी भी विभिन्न अस्पताल में इलाजरत हैं.
खोरीमहुआ. मधुमक्खियों के अचानक हमले में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. इनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि तीन अभी भी विभिन्न अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना धनवार थाना क्षेत्र की चंद्रखो पंचायत अंतर्गत बुढ़ियाबाद गांव की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर अकलू यादव पिता सुकर महतो अपने परिवार के अन्य सदस्यों समेत घर के सामने जानवरों को चारा दे रहा था. इसी दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. पूरा छत्ता ही इन लोगों पर टूट पड़ा. करीब घंटे भर के बाद मधुमक्खी शांत हुए, तो आसपास के ग्रामीण जुटे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये. सभी की गंभीर अवस्था को देखते हुए धनवार रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार अकलू की मौत धनबाद ले जाने दौरान गुरुवार की रात में ही हो गया. वहीं, मृतक की पत्नी कैलशी देवी, भतीजा अनिल यादव व बहू कंचन देवी गंभीर रूप से घायल हैं. उनका रांची में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने अकलू यादव ने कहा कि घायलों की इलाज की व्यवस्था व मृतक के परिजनों को प्रशासन मुआवजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है