19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत महबूब चौक के पास हुए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

खोरीमहुआ. घोड़थंभा ओपी अंतर्गत महबूब चौक के पास हुए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. कोडरमा जिला के बगरेडीह निवासी तासीर अंसारी शनिवार दोपहर को डुमरडीहा स्थित फूआ जमीला खातून के घर आया था. दोपहर तीन बजे वापस जाने के दौरान सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान घोड़थंभा बाजार आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से उसे रौंद दिया. वहीं, पास खड़े बगरीडीह के ही इम्तियाज अंसारी तथा तिलैया के भंडारवा निवासी सैफ अंसारी को भी धक्का मार दिया. धक्को से दोनों दूर जा गिरे. दोमों पुलिस ने इलाज के अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों तथा परिजनों ने बरजो-घोड़थंभा मुख्य सड़क को डुमरडीहा के पास मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया. रोड जाम करीब तीन घंटे चला. ओपी प्रभारी विभूति देव ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समाचार भेजे जाने तक जाम नहीं हटा था. गाड़ी मरकच्चो के रतन यादव का बताया जा रहा है. वहीं, चालक मरकच्चो के सचिन यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में प्रभारी ने बताया कि लोगों से बातचीत की जा रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें