18 लाख रुपये व दो किलो गांजा के साथ एक हिरासत में
मुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागंज बाजार में सुरेंद्र साव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने 18 लाख रुपये नकद व दो किलो गांजा बरामद कर सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया.
जमुआ. जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागंज बाजार में सुरेंद्र साव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने 18 लाख रुपये नकद व दो किलो गांजा बरामद कर सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया. जमुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र साव अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है. जमुआ पुलिस ने पहले सुरेंद्र साव की गुमटी में छापेमारी की. वहां से गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस घर पर पहुंची. तलाशी के दौरान पुलिस ने घर के एक कमरे से एक प्लास्टिक बोरी में गांजा एवं एक नोट से भरा कार्टन बरामद किया. कार्टन में करीब 18 लाख रुपये नकद मिले. सुरेंद्र की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि बेटी की शादी करने के लिए घर में रुपये रखा था. इसी माह बेटी की शादी तय है. सोमवार को लड़का जेवरात-कपड़ा आदि की खरीदारी करता. जमुआ थाना प्रभारी मनीकांत कुमार ने बताया कि सुरेंद्र साव के घर से दो किलो गांजा व नकद बरामद हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है