नाली सफाई के क्रम में करंट लगे से एक ने दम तोड़ा, दूसरा जख्मी

जमुआ-देवघर रोड पर दुबे नर्सिंग होम के पास एक निजी मकान की नाली साफ करने गये मजदूर 30 वर्षीय चरका अंसारी पिता लाटू अंसारी काजीमगहा की करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि, एक अन्य मजदूर झारखंडी यादव भाटडीह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:42 PM
an image

जमुआ-देवघर रोड पर दुबे नर्सिंग होम के पास एक निजी मकान की नाली साफ करने गये मजदूर 30 वर्षीय चरका अंसारी पिता लाटू अंसारी काजीमगहा की करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि, एक अन्य मजदूर झारखंडी यादव भाटडीह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार दुबे नर्सिंग होम के पास धनवार के विकास यादव का निजी मकान है. सोमवार को झारखंडी व चरका अंसारी मकान में बनी नाली की सफाई रहे थे. मकान के ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा हुआ है. सफाई के क्रम में लोहे का रॅड उठाया, तो यह तार के संपर्क में आ गया. इससे दोनों मजदूरों को करंट का झटका. चरकी की मौत मौके पर हो गयी, वहीं, झारखंडी जख्मी हो गया. हो हल्ला सुनकर लोग जुटे और दुबे नर्सिंग होम में भर्ती कराया. चरका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजन दुबे नर्सिंग होम पहुंचे और कुछ देर हंगामा किया. रोड जाम कर मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने सदल-बल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version