One KVK One Policy: एक केवीके एक नीति की मांग को ले कलमबंद हड़ताल पर रहे वैज्ञानिक व कर्मी

One KVK One Policy: कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व कर्मचारियों ने एक केवीके एक नीति की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में उतर गये. कार्यालय के बाहर सभी वैज्ञानिक व कर्मी हाथों मे मांगों से संबंधित तख्ती के साथ बैठे रहे. इस दौरान पूरी तरह से सभी कार्यों से दूर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:03 PM

नेशनल फोरम ऑफ केवीके व आइसीआरपी की अपील पर एकदिवसीय हड़ताल व विरोध प्रदर्शन में केवीके कर्मी डटे रहे. जानकारी देते हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन व कलमबंद हड़ताल किया जा रहा है. बताया कि प्रशासनिक नियंत्रण के तहत केवीके के केवल नौ प्रतिशत कर्मचारियों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. जबकि देश के 11 जोन व 731 केवीके सुविधाओं से वंचित हैं. बताया कि झारखंड के सभी 21 केंद्रों में भी सुविधाओं का अभाव है.

जानिए क्या हैं प्रमुख मांगें

देशभर में केवीके के सभी कर्मचारियों के लिए वेतन में समानता लाना, एनपीएस सहित एक समान सेवानिवृति उपरांत लाभ को लागू करना, आरएस परौदा उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों के अनुसार केवीके में समान सेवा शर्तों को लागू करना, एसएमएस को वैज्ञानिक सहायक प्रोफेस के रूप में समान रूप से पुनः नामित करना और आरएस परोदा उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुसार कर्मचारी और स्टाॅफ के पदों का पुनर्गठन की मांग शामिल है. मौके पर वैज्ञानिक मधुकर कुमार, मनोज कुमार, युगल भारती, नीरो महतो सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version