उसरी बचाओ अभियान समिति ने लिया निर्णय
14 जून से शुरू होगा अभियान : राजेश सिन्हा
गिरिडीह.
उसरी बचाओ अभियान की कोर कमेटी, सलाहकार समिति व सदस्यों ने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक एक लाख पौधा लगाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रविवार को समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित राजेश सिन्हा ने बताया कि इस अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, राजनीतिक पार्टियां, खिलाड़ी, कोचिंग सेंटर व शैक्षणिक संस्थान के लोगों को शामिल किया जायेगा. सभी मिलकर यह काम करेंगे. उन्होंने बताया कि 14 जून से यह अभियान शुरू होगा. अभियान गिरिडीह के शहरी क्षेत्रों के अलावा मुफ्फसिल व ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को चिह्नित करके चलाया जायेगा. जिन घरों में एक भी पेड़ नही है, उन घरों में पर्यावरण अभियान के सदस्य पौधा मुहैया करायेंगे. इसी कड़ी में रविवार को समाजसेवी संजय यादव ने 150 नीम, कदम, आम और अमरूद के पौधे पर्यावरण बचाओ अभियान के सदस्यों को सौंपा. अभियान को आगे ले जाने के लिए सभी दाताओं से पौधा जमा कर 14 जून को हजारों की संख्या में पौधे बांटे जायेंगे. इसकी तैयारी जोरों पर है. श्री सिन्हा ने कहा कि छायादार और फलदार पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर निशांत भास्कर, निवर्तमान वार्ड पार्षद मो पप्पू, मंजर आलम, संजय यादव आदि मौजूद थे.महिला विंग भी करेगी सहयोग
इधर, महिला विंग की कुसुम सिन्हा, संगीता सिन्हा, प्रीति भास्कर, सीमा साव, तनुजा सहाय, सीमा सिन्हा समेत अन्य महिलाओं की टीम भी इस कार्य में सहयोग करेगी. टीम महिला को अभियान से जोड़ेगी. ने का काम करेंगी. वहीं, कोर कमिटी के प्रभाकर कुमार, रामजी यादव, कृष्णमुरारी शर्मा, अशोक राम, अरविंद बरनवाल, आलोक मिश्रा, आलोक रंजन, सूरज नयन, मुकेश चंद्रवंशी, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र यादव, पवन यादव, गौरीशंकर यादव, मुर्शीद मिर्जा सहित कई समाजसेवी इस अभियान में शामिल रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है