खोरीमहुआ. धनवार पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपी केदार साव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. धनवार थाना प्रभारी नंदू पाल ने बताया कि डोरंडा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कारूडीह के केदार साव पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. उसकी शिकायत पर कांड (संख्या 129/24) दर्ज कर, उसे जेल भेज दिया गया है. इधर, आरोपित का कहना है कि महिला ने उसपर झूठा मुकदमा दायर किया है. बताया कि पड़ोसी मनोज साव से उसका विवाद चला आ रहा है. रविवार रात महिला अपने कुछ पुरुष साथियों के साथ उसके घर आयी और गाली-गलौज करने लगी. विरोध किया तो महिला ने थाना में आवेदन देकर झूठा मुकदमा दायर करवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है