Giridih News : आंधी-पानी में एक महिला व तीन मवेशियों की मौत
Giridih News : तीन दिनों से लगातार आंधी-पानी में बेंगाबाद के महुआर गांव में झोपड़ी गिर जाने से एक महिला व तीन बकरियों की मौत हो गयी.
बेंगाबाद.
तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश व तेज आंधी ने क्षेत्र में तबाही मचा दी है. बर्बादी का मंजर चारों ओर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकान जमींदोज हो गये और कई बिजली के पोल टूट कर गिर गये हैं. आंधी पानी की इस तबाही के बीच महुआर गांव में झोपडी गिर जाने से एक महिला व तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक छोटी बच्ची व मृतक महिला के पति ने भागकर जान बचायी. हालांकि मंगलवार को धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग तबाही से उबरने के इंतजाम में जुट गये हैं.कई घर क्षतिग्रस्त :
बताया जाता है कि सोनू पासी का महुआर गांव में दो जगह घर है. सोमवार को भारी बारिश के दौरान वह अपनी पत्नी फुलवा देवी व एक बच्ची के साथ पुराने घर के पास बने एसबेस्टस से बनी झोपड़ी में था. रात को अचानक झोपड़ी ध्वस्त गयी. इससे फुलवा देवी (50) व तीन बकरियां दब गयीं. वहीं बच्ची व सोनू पासी किसी तरह वहां से निकल भागकर अपनी जान बचायी. हो-हल्ला के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर जब तक महिला को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. तीनों बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल बन गया है.दूसरे कई गांवों में भी हुए नुकसान :
इधर, लक्ष्मीपुर गांव के राजेश यादव, बेंगाबाद के मंदोदरी देवी के अलावे गमतरिया, नईटांड़, मंडाटांड़ में भी तीन कच्चे मकान गिर गये हैं. पीड़ितों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इसके अलावा गमतरिया में बिजली के पोल टूटकर गिर गये हैं. सोमवार की रात बिजली पोल के गिर जाने से गांव में अंधेरा पसर गया है. टूटे हुए पोल को बदलने की जानकारी जेई को देकर ग्रामीणों ने शीघ्र इसकी मरम्मत की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है