12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIRIDIH NEWS : विधानसभा चुनावों में अब तक मात्र तीन महिला प्रत्याशियों को मिली है जीत

GIRIDIH NEWS : गिरिडीह से उर्मिला देवी, डुमरी से बेबी देवी व गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन ने लहराया है जीत का परचम

GIRIDIH NEWS : गिरिडीह से उर्मिला देवी, डुमरी से बेबी देवी व गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन ने लहराया है जीत का परचम

GIRIDIH NEWS : सूरज सिन्हा, गिरिडीह. गिरिडीह जिले में विधानसभा की छह सीट है. वर्ष 1952 से लेकर अब तक विभिन्न विधानसभा सीटों पर तीन महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. यूं तो विधानसभा चुनावों में महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाती रही हैं. जिले में हुए विधानसभा चुनावों में विभिन्न विस सीटों से लगभग दो दर्जन महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. इनमें से तीन महिला प्रत्याशी ही जीत पायी हैं. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उर्मिला देवी, डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की बेबी देवी (उपचुनाव) एवं गांडेय विधानसभा (उप चुनाव) से झामुमो की कल्पना मुर्मू सोरेन ने जीत का परचम लहराया है.

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र :

वर्ष 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला देवी ने इस विस क्षेत्र से 28 हजार 997 वोट लाकर जीत दर्ज की थी. उस वक्त उन्होंने सीपीआइ के दिग्गज नेता सह प्रत्याशी चतुरानन मिश्र को पराजित किया था. हालांकि वर्ष 1985 के विस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला देवी सीपीआइ प्रत्याशी ओमीलाल आजाद से हार गयी थीं. इस चुनाव में सीपीआइ प्रत्याशी ओमीलाल आजाद को 19 हजार छह वोट मिला था, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला देवी को 13 हजार 310 वोट प्राप्त हुआ था. इनके बाद से कई महिला प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतरकर अपना भाग्य आजमाया, परंतु किन्हीं को भी जीत हासिल नहीं हुई. वर्ष 1990 में बीएसपी प्रत्याशी परवती कुमारी को 477 वोट, वर्ष 1995 में निर्दलीय प्रत्याशी सुधा रानी सिन्हा को 356 वोट, वर्ष 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी बानी मंडल को 790 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अनिमा हांसदा को 1887 वोट, वर्ष 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी रूमा सिंह को 2998 वोट एवं वर्ष 2019 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सीमा कुमारी को 833 वोट मिला था.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र :

वर्ष 2024 के उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जीत का परचम लहराया था. इस चुनाव में उन्हें 1,09,827 वोट मिला था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को पराजित किया था. कल्पना मुर्मू सोरेन को छोड़ कर पूर्व में किसी भी महिला प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पायी थी. इससे पूर्व वर्ष 2000 के विस चुनाव में जेपीपी प्रत्याशी बबली देवी को 594 वोट, वर्ष 2009 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूनम प्रकाश को 24,865 वोट और इसी चुनाव में आजसू प्रत्याशी अनिमा हांसदा को 2540 वोट, राजद प्रत्याशी मीनाक्षी देवी को 2428 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी पी देवी को 1109 वोट, वर्ष 2014 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ललिता राय को 1933 वोट, वर्ष 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कर्मिला टुडू को 9056 वोट मिला था.

डुमरी विधानसभा क्षेत्र :

वर्ष 2023 के उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी 1,00,317 वोट लाकर विजयी हुईं थीं. इस चुनाव में 83 हजार 164 वोट लाकर आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी दूसरे स्थान पर रही थीं. इससे पूर्व वर्ष 2019 के विस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो 71,128 वोट लाकर जीते थे. दूसरे स्थान पर आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी रही थीं, जिन्हें 36 हजार 840 वोट मिला था. इनके अलावा कोई महिला उम्मीदवार यहां से चुनाव नहीं लड़ी हैं.

जमुआ विधानसभा क्षेत्र : वर्ष 2014 में झारखंड विकास दल से मंजू कुमारी चुनाव लड़ी थीं और उन्हें 2074 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं वर्ष 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी मंजू कुमारी को 40 हजार 293 वोट मिला था और वह दूसरे स्थान पर रही थी. इस चुनाव में 58 हजार 468 वोट लाकर भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने जीत हासिल किया था. धनवार विधानसभा क्षेत्र से कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ी है.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र :

इस विस क्षेत्र की बात करें तो वर्ष 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ललिता कुमारी को 2,582 वोट मिला था. वहीं वर्ष 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी को 3281 वोट प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें