रेड क्रॉस भवन में ओपीडी सेवा शुरू

गिरिडीह में रेडक्रॉस भवन गिरिडीह में विधिवत रूप से ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी गयी है. सोमवार को हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल लाल ने अपनी सेवा दी. उन्होंने कई मरीजों का इलाज कर उन्हें उचित परामर्श दिया. इस दौरान मरीजों को निशुल्क आवश्यक दवाइयां भी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:43 PM

गिरिडीह में रेडक्रॉस भवन गिरिडीह में विधिवत रूप से ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी गयी है. सोमवार को हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल लाल ने अपनी सेवा दी. उन्होंने कई मरीजों का इलाज कर उन्हें उचित परामर्श दिया. इस दौरान मरीजों को निशुल्क आवश्यक दवाइयां भी दी गयी. रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस भवन में अभी फिजियोथेरेपी के साथ ओपीडी सेवा की शुरुआत की गयी है. मात्र एक सौ रुपये सेवा शुल्क के साथ ये सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. ओपीडी में चिकित्सक परामर्श के साथ जरूरी दवाइयां भी निशुल्क दी जा रही हैं. ओपीडी सेवा में डॉ एसके डोकानिया, डॉ आर आर बर्णवाल, डॉ आरआर केडिया, डॉ मो आजाद, डॉ विकास लाल, डॉ विशाल लाल, डॉ आरती लाल व डॉ भैरव कांत झा समेत कई चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं. हर सप्ताह यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. सोमवार को ओपीडी शुभारंभ के दौरान सचिव विवेश जालान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version