Giridih News: बराकर, उसरी व जयंती नदी से खुलेआम हो रहा बालू का उठाव
Giridih News: बालू माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ गया है और वे अब नदियों से बालू उठाव कर दिन के उजाले में मुख्य सड़क होकर बालू लदे ट्रेक्टर को लेकर बाजार व गांव में बालू बेच रहे हैं. बताया जाता है कि गांडेय प्रखंड में बराकर, उसरी व जयंती नदी के तटीय गांवों समेत बरहागढ़ही, मेरखोगुंडी, फुलची-पहर दहा, महादेवडीह, झरघट्टा, जयंती नदी तट के मेदिनीसारे, करमाटांड़,बराकर नदी से सटे तारा टांड,बदगुंदा, भंडारी डीह, पंडरी समेत अन्य स्थानों में इन दिनों खुलेआम बालू का उठाव कर उसे तटीय इलाके में डम्प कर ट्रेक्टर आदि से अन्यत्र सप्लाय किया जा रहा है.
पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण इन दिनों विभिन्न इलाकों में खुलेआम अवैध बालू उठाव का खेल चल रहा है. बालू माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ गया है और वे अब नदियों से बालू उठाव कर दिन के उजाले में मुख्य सड़क होकर बालू लदे ट्रेक्टर को लेकर बाजार व गांव में बालू बेच रहे हैं. बताया जाता है कि गांडेय प्रखंड में बराकर, उसरी व जयंती नदी के तटीय गांवों समेत बरहागढ़ही, मेरखोगुंडी, फुलची-पहर दहा, महादेवडीह, झरघट्टा, जयंती नदी तट के मेदिनीसारे, करमाटांड़,बराकर नदी से सटे तारा टांड,बदगुंदा, भंडारी डीह, पंडरी समेत अन्य स्थानों में इन दिनों खुलेआम बालू का उठाव कर उसे तटीय इलाके में डम्प कर ट्रेक्टर आदि से अन्यत्र सप्लाय किया जा रहा है.
स्थानीय माफिया हैं बालू कारोबार में संलिप्त
सूत्रों की माने तो विभिन्न नदियों के तटीय इलाके में रहने वाले कतिपय सफेदपोश बालू का उठाव कर अपने एरिया में डम्प करते हैं. इसके बाद मांग के अनुरूप सेटिंग कर बाहरी ठेकेदार व व्यवसायी को सप्लाय करते हैं.लोगों की माने तो इस धंधे में कई राजनीतिक दल के नेता,पंचायत प्रतिनिधि व अन्य शामिल हैं.सड़क, पुल व भवन निर्माण में हो रहा लोकल बालू का उपयोगइन दिनों बगैर टेंडर के बालू घाटों से बालू उठाव कर सड़क, पुल एवं भवन निर्माण के कार्य में उपयोग किया जा रहा. प्रखंड के विभिन्न सड़क, पुल व भवन निर्माण स्थल पर लोकल बालू डंप कर रखा जा रहा है.लेकिन विभागीय पदाधिकारी मौन हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सीओ मो.हुसैन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.गांडेय अंचल से जुड़े गांडेय,अहिल्यापुर व तारा टांड थाना प्रभारियों को बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि जल्द ही वे स्वयं अवैध बालू उठाव के खिलाफ जांच व कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है