Giridih News:बिरनी मॉडल डिग्री कॉलेज की जमीन मापी का विरोध, रोकना पड़ा कार्य
Giridih News:बिरनी प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी से सटे मॉडल डिग्री काॅलेज की दस एकड़ दो डिसमिल जमीन की मापी के लिए सोमवार को सीओ संदीप मधेसिया हल्का कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, अमीन, प्रमुख रामू बैठा, मुखिया दिलीप दास, भाजपा नेता देवनाथ राणा के साथ पहुंचे. मापी शुरू होते ही रैयतों ने शोर शराबा शुरू कर दिया.
सीओ के सामने रैयतों ने किया हो-हल्ला
बिरनी प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी से सटे मॉडल डिग्री काॅलेज की दस एकड़ दो डिसमिल जमीन की मापी के लिए सोमवार को सीओ संदीप मधेसिया हल्का कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, अमीन, प्रमुख रामू बैठा, मुखिया दिलीप दास, भाजपा नेता देवनाथ राणा के साथ पहुंचे. मापी शुरू होते ही रैयतों ने शोर शराबा शुरू कर दिया. कुछ हिस्से की मापी के बाद कार्य बंद कर दिया गया. अब 20 जनवरी को मापी कर इसका समाधान निकालने की कोशिश होगी. सीओ द्वारा कुछ हिस्से की मापी पूर्व में करायी गयी थी.पूरी जगह पर चहारदीवारी की मांग
इसमें रैयत गुरुदेव प्रसाद, बबुन साव, गणेश साव, कृष्णा कुमार आदि ने कहा कि काॅलेज की पूरी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण हो. संवेदक जितने में कार्य कर रहा है, उस तरह नहीं कराया जाये. ट्रेंच नहीं काट कर पूरी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाये. कहा कि रैयतों की खतियानी जमीन लगभग आठ डिसमिल चली गयी है. उस जमीन के बदले जमीन दी जाये या फिर रैयतों की जमीन वापस की जाये. प्रमुख ने सीओ से कहा कि कॉलेज की जमीन जिस खाता व प्लॉट पर है, वह जमीन 25 एकड़ 54 डिसमिल है. इसमें दस एकड़ दो डिसमिल कॉलेज व दो एकड़ 40 डिसमिल जमीन ठाकुरबाड़ी की है. दोनों की जमीन की मापी कर शेष जमीन पर जितने केवलदार बसे हैं, उन्हें बसाया जाये. शेष जमीन सरकार के अधीन की जाये. विवादों के बाद डिग्री कॉलेज की चहारदीवारी कार्य अधर में लटक गया है. इसमें संवेदक का कहना है कि विवाद के कारण डेढ़ साल से काम बंद है. चहारदीवारी सात सौ मीटर करने का प्राक्कलन बना है. उसी तरह कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग पूरी दस एकड़ दो डिसमिल जमीन पर दीवार करने की है, तो कैसे काम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है