स्कॉलर बीएड कॉलेज में मौखिक स्वच्छता सह जागरूकता शिविर
नहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के बैनर तले विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वच्छता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
गिरिडीह. बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के बैनर तले विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वच्छता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वस्थ आहार, पोषण और व्यायाम की महत्ता के साथ-साथ स्वास्थ्य के महत्व को समझाया गया. प्रशिक्षुओं के बीच जागरूकता के लिए मौखिक स्वच्छता सह दंत जांच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने किया. प्राचार्य डॉ खोवाला ने बताया कि कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु ही देश के भविष्य निर्माता हैं और क्योंकि ये शिक्षक बनकर स्कूल में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चों के जीवन निर्माण का कार्य करेंगे. डॉ शीतल गौरिसरिया ने प्रशिक्षुओं को ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक करते हुए उनसे होने वाले नुक़सान से अवगत कराया. इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकेतर कर्मियों व सहायक व्याख्याताओं के दातों की जांच की गयी. मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, एनएसएस प्रभारी सुधांशु शेखर जमैयार, कार्यक्रम सह समन्वयक राजेंद्र प्रसाद आदि सहायक व्याख्याताओं व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.