मतदाता जागरूकता को ले प्रतियोगिताओं का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:59 PM

गावां.

प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी महेश चंद्र उपस्थित थे. कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व अभिभावकों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई. मौके पर सीआरपी अजय पंडित, अनिल कुमार, प्रधानाचार्य बिनोद पांडेय, नागेश्वर साव, अलीम अंसारी, मुखिया अमित कुमार गुप्ता, राजेंद्र विश्वकर्मा, रविंद्र बरनवाल, कमल किशोर सिंह, राधेश्याम आदि उपस्थित थे.

मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ-जमुआ.

आगामी 20 मई को कोडरमा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के सभी बूथों में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बीएलओ व पर्यवेक्षक की मौजूदगी में मतदाताओं को शपथ दिलायी. मंगलवार को बूथ सं 325 प्राथमिक विद्यालय बलगो में पर्यवेक्षक जेम्स हेंब्रम, दीपक कुमार वर्मा ने सभी आंगनबाड़ी सेविका पारा शिक्षक बीएलओ, सहिया, जल सहिया कृषक मित्र,वार्ड सदस्य को शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रतापपुर मुखिया नेमिया देवी, बीएलओ कंचन कुशवाहा, सहिया सुषमा चौधरी, जल सहिया रेणु कुमारी,वार्ड सदस्य प्रेमलता देवी,अध्यापक शिक्षक भगीरथ प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक : राजधनवार.

स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रखंड व अंचल कर्मियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, तख्ती पोस्टर लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट हमारा है अधिकार कभी न करें इसे बेकार, पहले मतदान फिर जलपान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता आदि के नारे लगाये. रैली में शामिल लोगों ने सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव में मतदान करने की अपील की तथा मतदान करने की शपथ ली. मौके रवींद्र कुमार सिंह, बीपीआरओ रामशरण यादव, विकास कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, लूटन रजक, मनोज पांडेय, रामप्रवेश ठाकुर, मनोज उपाध्याय, नरेश कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन रविदास आदि प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. इधर, व्यापार संघ धनवार ने भी संघ अध्यक्ष दिनेश संथालिया के नेतृत्व में साहू धर्मशाला से रैली निकाल पूरे धनवार बाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम में अनिल साव, सुनील मोदी, सुरेंद्र साहु, आनंद साव, ध्रुव मोदी, मुन्ना साव, महेश साव, ओमप्रकाश साव, मुकेश साव, मुन्ना मोदी, रिंकू साव, पिंटू कुमार, राजेंद्र साव, मोहित संथालिया आदि दर्जनों व्यवसायी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version