Giridih News:एकल अभियान : संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Giridih News:एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब ने रविवार को संच स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद समारोह सरिया स्टेडियम में आयोजित किया. सरिया संच के 28 ग्राम विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
सरिया. एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब ने रविवार को संच स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद समारोह सरिया स्टेडियम में आयोजित किया. सरिया संच के 28 ग्राम विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे खेल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस एवं एकल अभियान के पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय, जिप सदस्य अनूप पांडेय, रजनी कौर, अनूप तर्वे, आशीष तर्वे, विनोद प्रसाद ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से किया.
…ताकि समाज को बेहतर दिशा मिले :
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एकल अभियान के तहत संस्कार युक्त पंचमुखी शिक्षा सांसारिक ज्ञान, धार्मिक चेतना, गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह आदि से संपन्न कर प्रतिभावान व संस्कारी छात्र तैयार किये जा रहे हैं. यह शिक्षा भविष्य में समाज को बेहतर दिशा देगी. लंबी कूद में प्रेम कुमार प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय व रंजन ठाकुर तृतीय रहे. कबड्डी प्रतियोगिता में सीतादल प्रथम, मीरादल द्वितीय, रामदल तृतीय व विभीषण दल चौथे स्थान पर रहा. 400 मीटर की दौड़ा बालक वर्ग में पोखरियाडीह के अभिषेक कुमार प्रथम, चिचाकी सन्नी कुमार द्वितीय व सीताराम तृतीय रहे. बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में चिचाकी की खुशबू प्रथम, पायल द्वितीय व सोनम तृतीय रही. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बताया गया कि ये बच्चे अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे.इनका रहा योगदान :
आयोजन की सफलता में अनिता देवी, प्रतिमा देवी, राजेश प्रसाद, राजू मंडल, हेमावली देवी, मालती देवी, जनक दुलारी देवी, गीता कुमारी वर्मा, रेणु देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, प्रियंका देवी, प्रीति देवी, आरती देवी, लीलावती देवी, मंजू देवी, बबिता देवी, उषा देवी, अनूप मरांडी, पिंकी कुमारी, मती मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है