राजद विधानसभा स्तरीय कमेटी की बैठक,सांगठनित मजबूती पर चर्चा
देवरी थाना मोड़ में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल की विधानसभा स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी व संचालन जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव ने किया.
देवरी थाना मोड़ में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल की विधानसभा स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी व संचालन जिला उपाध्यक्ष किशुन यादव ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की संगठन को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. बताया गया कि जमुआ राजद की परंपरागत सीट रही है. इसलिए संगठन को मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा. पार्टी के प्रदेश महासचिव गिरेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष इरफान आलम, वरिष्ठ नेता इनामुल हक आदि उपस्थित थे. महेंद्र तुरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी प्रसाद यादव के सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन को मजबूत बना कर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा. लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. युवा जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की पटना में हुई बैठक में गिरिडीह जिले में दो सीट गिरिडीह व जमुआ विधानसभा में उम्मीदवार उतारने पर चर्चा हुई. बैठक में जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी उर्फ लालबेग, पार्टी नेता सुखदेव हाजरा, सुधांशु शेखर सिन्हा, अतुल कुमार, प्रभु रविदास, तीतु यादव, अर्जुन यादव, संगम यादव, हिरामन यादव, अमित हाजरा, भुनेश्वर यादव, बद्री यादव, राजू यादव, रंजीत कुमार मंडल, शहादत अंसारी, जलील अंसारी, सुधीर रजक, संतोष कुमार, अब्दुल अंसारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, नसीम अंसारी, गुलजार अंसारी, प्रभु नारायण हाजरा, उस्मान अंसारी, परमेश्वर हाजरा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है