वन पट्टा वितरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

वन पट्टा वितरण के लिए गुरुवार को प्रखंड परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुखिया, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व ग्राम वनाधिकारी समिति के सदस्य मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:44 PM

पीरटांड़. वन पट्टा वितरण के लिए गुरुवार को प्रखंड परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुखिया, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व ग्राम वनाधिकारी समिति के सदस्य मौजूद थे. समिति के सदस्यों को शुक्रवार को पुनः बुलाया गया है. बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने बताया कि ग्राम वनाधिकार समिति वैसे लोगों से आवेदन प्राप्त की है, जो लाभुक वर्षों से किसी जंगल की जमीन जोत-आबाद कर रहे हैं. आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया था. पुनः आवेदन का सत्यापन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी से बारी-बारी से विचार किया जा रहा है. प्राप्त आवेदन को जांचोपरांत अनुमंडल भेजा जायेगी, इसके बाद पट्टा का वितरण होगा.

वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन को ले शिविर शुरू

गांडेय.

झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रखंड परिसर में अबुआ वीर दिशोम अभियान आजीविका वृद्धि व सतत विकास के लिए वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन को ले दो दिवसीय शिविर बुधवार को शुरू हुआ. शिविर के पहले दिन अंचल के हेड क्लर्क बबन कुमार की अध्यक्षता में वन कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बबन कुमार ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के वैसे सदस्य जो 13 दिसंबर 2005 के पूर्व से वन प्रक्षेत्र की जमीन में प्रवास कर रहे हैं, उन्हें संबंधित साक्ष्य को जमा करने के लिए उक्त शिविर लगाया गया है. उन्होंने कमेटी के सदस्यों को संबंधित ग्रामीणों को शिविर के संबंध में जागरूक करने की बात कही. मौके पर वन विभाग के वनरक्षी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version