झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यशाला का आयोजन
झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में शनिवार को जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यशाला आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी एवं उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में उद्यान से संबंधित किये गये कार्यों को प्रदर्शित किया गया. डीडीसी ने बागवानी करने वाले किसानों को कार्यशाला का लाभ उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बताया जा रहा है. सभी किसान अच्छी तरह से समझकर संबंधित विभाग से लाभ उठायें. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि उद्यान विभाग से शिमला मिर्च, मशरूम, मधुमक्खी पालन की योजनाओं का लाभ लेकर किसान आमदनी बढ़ायें. किसान सिंचाई की सुविधा के लिए कार्यालय में जानकारी लेकर संबंधित विभाग से संपर्क करें. बताया गया कि उद्यान विभाग से मुख्य रूप से राज्य बागवानी मिशन, गैर बागवानी मिशन, मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी जिला उद्यान पदाधिकारी वरुण कुमार द्वारा दी गयी.
किसानों को दी गयी जानकारी
डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया कि उद्यान लगाने वाले किसान केवल फल, फूल, सब्जी पर ही आश्रित नहीं रहे, इसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग मसाले की खेती, सुगंधित पौधे की खेती, औषधि खेती आदि करके उद्यमी बन सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ द्वारा पौधे की संरक्षित खेती करने के लिए बीज उपचार एवं घर में कीटनाशी तैयार करने के लिए नीम कीटनाशी के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार द्वारा किया गया. कार्यशाला के साथ-साथ मशरूम, मधुमक्खी, फल, सब्जी, नर्सरी आदि का स्टॉल लगाया गया था, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं भाग लेने वाले कृषकों द्वारा किया गया. इसके साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा एवं कृषि एवं कृषि सहायक विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, उद्यान मित्र, किसान मित्र, प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ-साथ लगभग 550 किसानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है