स्थापना दिवस पर हिंदू महासम्मेलन का आयोजन

तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला व नगर समिति ने रविवार को स्थापना दिवस पर श्याम मंदिर के प्रागंण में हिंदू महासम्मेलन आयोजित किया. महासम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:01 PM

गिरिडीह.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला व नगर समिति ने रविवार को स्थापना दिवस पर श्याम मंदिर के प्रागंण में हिंदू महासम्मेलन आयोजित किया. महासम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. वक्ताओं ने हिंदुत्व की चेतना जागृत करने का प्रयास किया और समिति विस्तार भी किया गया. नगर अध्यक्ष मुस्कान साहू, उपाध्यक्ष आर्य सिंह, मंत्री रूप श्री सिंह, खावा पंचायत अध्यक्ष गणेश वर्मा, सुभाष कुमार को दायित्व दिया गया. मुख्य वक्ता उपदेश राणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिंदुत्व को जगाने के लिए अपना सब कुछ त्याग किया है और आज इतने बड़े संगठन का निर्माण किया. इसका लक्ष्य है हिंदू ही आगे. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष मुरारी मिश्रा ने बताया कि इस 24 सहयोगी संगठन है और एक वर्ष में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र का लक्ष्य रखा गया है. सम्मेलन में राष्ट्रीय वक्ता श्रीश्री 108 सीताराम शरण को कोडरमा जिला का पालक बनाया गया. मौके पर प्रांत महामंत्री दिलीप वैद्य, प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय, जिला महामंत्री सीताराम, हिंदू कार्याध्यक्ष विजयमल पांडेय, मंत्री डबलू रवानी, हिंदू हेल्पलाइन प्रमुख रामबाबू गुप्ता, सह प्रमुख बसंत सिंह, मंत्री दिवाकर साहू, कुंदन केसरी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष जगत कुमार महामंत्री, उदय चंद्रवंशी, परीक्षित पांडे, उपाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, अमन चंद्रवंशी, आदर्श राज, आदर्श कुमार, महामंत्री रौनक मिश्रा, रोहन वर्मा, अध्यक्ष हर्ष झा, महिला हनुमान चालीसा केंद्र समिति की ललिता बरनवाल, सोनू कुमार, मिथुन चंद्रवंशी, शुभम पांडेय, सुरेश रजक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version