मादक पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने को ले हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम
मादक पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने की.
गिरिडीह.
मादक पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने की. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी सीआरपी ने भाग लिया. मौके पर करीब 400 प्रधानाध्यापकों ने भी ऑनलाइन मोड में जूम मीटिंग के माध्यम से उन्मुखीकरण में भाग लिया. इस दौरान डीईओ ने मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो बच्चे मादक एवं नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं उनके शरीर व मन मस्तिष्क में बुरा प्रभाव पड़ता है. कहा कि सभी छात्रों एवं समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता है. विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का बेचना या खरीदना कानूनी अपराध है. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानाध्यापक व सीआरपी बीआरपी को निर्देशित किया कि विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में अगर कोई दुकान में ऐसी वस्तुओं का विक्रय किया जा रहा हो तो उसकी सूचना जिला कार्यालय व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में दें.15 से 26 जून तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
डीईओ ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत 15 से 26 जून तक विद्यालय स्तरीय गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. इसमें क्विज, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, स्पीच, प्रभात फेरी, चित्रांकन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26 जून को जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा. वहीं प्रार्थना सभा में बच्चों को इसके संबंध में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही उपर्युक्त गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार का वितरण किया जाएगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है