कुम्हार महासंघ का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम
झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ गिरिडीह की ओर से रविवार को दुखहरणनाथ मंदिर के पीछे खुले मैदान में मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति, जिलाध्यक्ष दीपक पंडित, प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो, संगठन मंत्री पप्पू पंडित समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भजन गायक सह शिक्षक युगल किशोर पंडित ने भजन प्रस्तुत किया. इसके अलावा समाज की बच्चियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.जागरूकता अभियान चलाने पर जोर
प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति ने समाज को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया. जिलाध्यक्ष दीपक पंडित ने कहा कि हमारे समाज में जिस तरह से लोगो में एकजुटता सामने आ रही है निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारा समाज झारखंड में अहम भूमिका निभायेगा. शिक्षा के बगैर हमारा जीवन अधूरा है. मौके पर जिला सचिव रामेश्वर पंडित, भोला पंडित, ओम प्रकाश पंडित, डा प्रसादी पंडित, फागु पंडित, राजेश पंडित, सुरेंद्र पंडित, राजेश कुमार, दुखन पंडित, जय प्रकाश पंडित, जागेश्वर पंडित, रोहन पंडित, वासुदेव पंडित, त्रिलोकी पंडित, सुखदेव पंडित, शोला प्रजापति, शंभू पंडित, रानी देवी, सरोज देवी, सावित्री देवी, पिंकी देवी, सरस्वती देवी, आरती देवी, निशा देवी समेत समाज के कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है