छह माह के मानदेय से वंचित हैं आउटसोर्सिंग कर्मी

बगोदर : बगोदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से कार्यरत आउटसोर्सिंग के स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय छह माह से बकाया है. इस बाबत कर्मियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गत 2019 के अक्तूबर से मानदेय बकाया होने के कारण उन के समक्ष कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 3:09 AM

बगोदर : बगोदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से कार्यरत आउटसोर्सिंग के स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय छह माह से बकाया है. इस बाबत कर्मियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गत 2019 के अक्तूबर से मानदेय बकाया होने के कारण उन के समक्ष कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सभी कर्मी रांची के बालाजी व शिवा प्रोटेक्शन फोर्स लि. के दस कर्मियों में चार सफाई कर्मी, पांच एमएसडब्लू, एक ड्रेसर, एक ओटी असिस्टेंट हैं.

इन कर्मियों ने कंपनी के सुपरवाइजार से मानदेय भुगतान की मांग की. मांग की अनदेखी परेशान कर्मियों ने मुख्यमंत्री संवाद में भी शिकायत के अलावे सीएम हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्विट कर जानकारी दी. कर्मियों का कहना है कि वे लॉकडाउन के दौरान हरिहरधाम में टोल नाका में लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. कर्मचारियों में शुभम कुमार, सागर वर्मा, राजन कुमार दास, नीतीश कुमार, नागेन्द्र कुमार मिश्रा, महेश कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version