खारियाेदी कर्बला के पास फहराया फिलिस्तीन का झंडा
थाना क्षेत्र के खरियोडीह कर्बला के पास मुहर्रम को लेकर आयोजित अखाड़े में एक युवक के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर पहुंची देवरी पुलिस ने फिलिस्तीन का झंडा फहरा रहे युवक को हिरासत में ले लिया.
देवरी.
थाना क्षेत्र के खरियोडीह कर्बला के पास मुहर्रम को लेकर आयोजित अखाड़े में एक युवक के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर पहुंची देवरी पुलिस ने फिलिस्तीन का झंडा फहरा रहे युवक को हिरासत में ले लिया. अखाड़ा कमेटी खरियोडीह, डहुआटांड़, घोरंजी, गादी, ढेंगाडीह तथा ब्रह्मथान गांव से आये ताजिया का मिलन के बाद नवयुवकों अखाड़े में करतब दिखाया जा रहे थे. इसी क्रम में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा अखाड़े के बीच में लहराने लगा. विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग विभाग मंत्री अनूप यादव ने कहा कि इस प्रकार की हरकत करने वाले विघटनकारी तत्वों से देश को क्षति हो रही है. दोषियों पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे. नहीं तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगा. इधर देवरी थाना मोड़ के पास कर्बला में तजिया मिलन समारोह के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प हो गई. इसमें दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. बताया गया कि तजिया मिलन के दौरान डीजे साउंड के वाहन को खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी के बाद झड़प हो गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है