पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य बंद, ग्रामीण परेशान

पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है. सड़क निर्माण के शिलान्यास के छह माह बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. संवेदक की लापरवाही के कारण लंबे समय से सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:36 PM
an image

पीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है. सड़क निर्माण के शिलान्यास के छह माह बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. संवेदक की लापरवाही के कारण लंबे समय से सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य बंद है. जगह-जगह गड्ढे व जलजमाव के कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. बरसात में अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. जर्जर सड़क पर राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. विभाग को नहीं है फिक्र

विधायक ने किया था शिलान्यास : बताया जाता है कि जर्जर पालगंज खेताडाबर पथ को सुगम बनाने के लिए करोड़ों की योजना तैयार की गयी है. लगभग छह माह पूर्व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया था. शिलान्यास के बाद शुरुआती दौर में सड़क निर्माण कार्य तेजी से शुरू भी हुआ. जगह-जगह पीसीसी का काम भी हुआ, पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य बंद है. संवेदक की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. बरसात शुरू होते ही जर्जर पथ पर जल जमाव होने लगा है. पालगंज से लेकर खेताडाबर तक कई जगहों में जल जमाव हो जाता है. जगह-जगह गड्ढों व जल जमाव से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जर्जर सड़क पर बरसात के दिनों में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है.

राहगीरों को हो रही परेशानी : इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को खूब परेशानी होती है. कुछ जगह पर पीसीसी बनाकर संवेदक लापता हो गया है. जर्जर सड़क हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. विभाग के जेई मेघलाल महतो ने कहा कि काम अविलंब शुरू होगा. बारिश थमने के बाद तेजी से काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version