पुरनीडीह में 99 लाख 89 हजार की लागत से बनेगा पंचायत भवन
विधायक श्री सिंह ने कहा कि पुरनीडीह में जमीन विवाद के कारण अभी तक पंचायत भवन नहीं बना था. विवाद को सलटाकर भवन बनाने की नींव रखी गयी है. वहीं, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि पंचायत भवन के बनने से लोगों को सुविधा होगी.
सरिया.
पुरनीडीह पंचायत में 99 लाख 89 हजार की लागत से पंचायत भवन बनेगा. इसका शिलान्यास बुधवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि पुरनीडीह में जमीन विवाद के कारण अभी तक पंचायत भवन नहीं बना था. विवाद को सलटाकर भवन बनाने की नींव रखी गयी है. वहीं, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि पंचायत भवन के बनने से लोगों को सुविधा होगी. मौके पर जिप सदस्य लालमणि यादव, मुखिया सुनीता देवी, पंसस अनिल शर्मा, सुनील साव, श्यामसुंदर प्रसाद, महादेव पासवान, कामेश्वर यादव, जिम्मी चौरसिया, शंभुनाथ पंडा, दशरथ सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है