सरिया स्थित ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर बजरंग दल के जिला मंत्री निरंजन कुमार ने हिंदुओं से जात-पात से ऊपर उठकर सिर्फ हिंदुत्व की बात करने और एकता के सूत्र में बंध जाने की अपील की. कहा कि बजरंग दल तथा विहिप हिंदू अस्मिता के प्रति पूरी तन्मयता के साथ खड़ा है. इसी का परिणाम है कि हिंदू समाज इस वट वृक्ष के नीचे सुरक्षित है. राजनीतिक दल के लोग जातियों में बांट कर हमें कमजोर करते हैं. इसलिए हमें बंटना नहीं है, बल्कि मजबूत होना है. उन्होंने हिंदुओं को जागरूक करते हुए कहा कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. इसके बाद संगठन ने नावाडीह पंचायत कमेटी गठित की. इस कमेटी में अध्यक्ष विकास संगम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र दास, मंत्री रोहित मोदी, सह मंत्री रवि दास, बजरंग दल संयोजक सोनू मोदी, सह संयोजक विक्रम पांडेय और राजकमल बरनवाल, सत्संग प्रमुख रंजीत विश्वकर्मा, गौ रक्षा प्रमुख विमल पांडेय को चुना गया. जबकि सदस्य के रुप में मौसम ठाकुर, जितेंद्र मोदी, राजेश ठाकुर, सुनील मोदी, मंटू साव, मिथुन दास का चयन किया गया. बैठक में मुख्य रुप से जिला मंत्री निरंजन कुमार, ईश्वर पंडित, बबलू यादव, अजय कुमार, रोहित बजरंगी, ओमप्रकाश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है