झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से पंचायत सचिवों ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारी एकता जिंदाबाद, हमारी मांगें पूरी करो, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, राज्य सरकार को मांगें पूरी करनी होगी सहित अन्य नारे बुलंद किये. प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की जवाबदेही पंचायत सचिवों के कंधे पर है. दुर्गम से दुर्गम स्थानों तक पहुंचना, 24 घंटे दायित्व के बोझ से समर्पित होकर काम करना जीवनशैली बन गई है. कहा इसके बाद भी संघ की लंबित जायज मांगों पर विभाग की शिथिलता के कारण धरना पर बैठना मजबूरी बन गई है. मुख्य मांगों में मूल ग्रेड पे 2400 करना और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थान को भरा जाय. दोनों मांगों को लेकर पंचायत सचिव सुबह से लेकर शाम तक धरना पर डटे रहे. मौके पर जिला सचिव मो मोमिन अहमद, प्रखंड मंत्री राजकिशोर साहू, उपाध्यक्ष मो सत्तार, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, लोम्बाई हांसदा, गणेश कुमार, विजेता कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, जूही कुमारी, एजाज अहमद, मो फखरुद्दीन, अली अहमद सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है