मतदान कर्मियों के लिए बन रहा पंडाल गिरा, छह मजदूर चोटिल
गिरिडीह कॉलेज मैदान में मतदान कर्मियों के लिए बनाया जा रहा पंडाल गुरुवार की दोपहर अचानक गिर पड़ा. परीक्षा भवन के पास खड़ा किये गये पंडाल के गिरने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर चोटिल हो गये.
गिरिडीह कॉलेज में तैयार पूरा स्ट्रक्चर गिरने से कठघरे में कार्य एजेंसी बेंगाबाद. गिरिडीह कॉलेज मैदान में मतदान कर्मियों के लिए बनाया जा रहा पंडाल गुरुवार की दोपहर अचानक गिर पड़ा. परीक्षा भवन के पास खड़ा किये गये पंडाल के गिरने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर चोटिल हो गये. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर पंडाल का पूरा स्ट्रक्चर गिर जाने से कई दिनों से चल रहे कार्य में अनियमितता सामने आ गयी है. बताते चलें कि कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उप चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. यहां 20 मई को मतदान होना है. बड़ी संख्या में कर्मियों को इसी स्थान पर ठहराने के बाद बूथों पर भेजने की तैयारी में प्रशासन जुटा है. लेकिन पंडाल गिरने से पुनः सही तरीके से निर्माण कराने में एजेंसी को भारी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. पिछले कई दिनों से पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा था. कई मजदूर दिन-रात कार्य में जुटे थे. गुरुवार को पंडाल निर्माण में लगाया जा रहा बांस निम्न स्तर का होने के कारण भार सहन नहीं कर पाया और एक साथ कई स्थानो पर टूट गया. देखते ही देखते पूरा पंडाल का ढांचा भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि पोलिंग पार्टी को भेजने से पूर्व ही पंडाल गिर गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है