बगोदर. कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो गया है. पूजा को लेकर बगोदर प्रखंड के पांच स्थानों पर बनने वाले पूजा पंडाल में बगोदर बाजार का पूजा पंडाल सबसे आकर्षक अलग बताया जा रहा है. लोगों की मानें तो पूजा पंडाल सप्तमी तिथि तक पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. बता दें कि बगोदर में आयोजित हो रहा दुर्गोत्सव बगोदर के श्री-श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में किया जा रहा है, जो इस वर्ष आयोजन के 105 साल पूरा करने जा रहा है. बगोदर की पुरानी जीटी रोड बीच बाजार में अवस्थित उक्त दुर्गा मंदिर में पूरे प्रखंड स्तर पर का सबसे भव्य पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष पूजा पंडाल राजस्थान के एक किले की थीम पर बनाया जा रहा है. करीब 80 फीट ऊंचा यह पंडाल पूरे इलाके के लिए भव्य और आकर्षक तरीके से बनाया जा रहा है. पिछले एक माह से बनाये जा रहे पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए बंगाल से आये कारीगर जुटे हुए हैं. इसे लेकर पूजा कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पंडाल करीब चार लाख की लागत से बनाया जा रहा है. यह पदमा के राजा का किला को दर्शता है. आयोजन में जहां पुरुष सदस्य की भागीदारी रहेगी. वहीं महिला सदस्य भी पूजा और मेले से लेकर विसर्जन तक अपनी बढ़-चढ़कर भूमिका में रहेंगे. नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के पहले रूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा में आचार्य मुरली धर शर्मा के द्वारा सुबह 6 बजकर 52 मिनट कलश स्थापना की गयी. वहीं कई महिलाओं ने नवरात्र में रहकर दुर्गा पाठ में शामिल हुई. साथ ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में देर शाम महिला और कन्याओं के द्वारा संध्या आरती किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है