Giridih news :कल्पना के पक्ष में पप्पू यादव ने किया रोड शो

Giridih news :पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को गांडेय की झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में रोड शो किया. कार की छत पर बैठकर पप्पू यादव ने डाकबंगला से बेंगाबाद तक रोड शो कर जनता को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:22 PM
an image

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को गांडेय की झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में रोड शो किया. कार की छत पर बैठकर पप्पू यादव ने डाकबंगला से बेंगाबाद तक रोड शो कर जनता को संबोधित किया. वहीं, श्री यादव कई गांवों में भी गये. इस दौरान उन्होंने कल्पना को राष्ट्रीय नेता बताया. कल्पना के यहां से चुनाव जीतने के बाद गांडेय के विकास की गारंटी ली. कहा अल्प समय में ही कल्पना की छवि पूरे देश में फैली है. उनके पास विकास का विजन है. हेमंत को जेल भेजकर भाजपा ने सबसे बड़ी गलती की है. हेमंत के जेल जाने के बाद कल्पना घर से बाहर निकली और अपनी प्रतिभा से देशस्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हुई. अब उनके सवालों का जवाब देने में भाजपा को पसीना छूट रहा है. बाहर के नेताओं को झारखंड में उतारा गया है, जो जहर बो रहे हैं. कहा चार भाषाओं की बेहतर पकड़ रखने वाली कल्पना सब पर अकेले ही भारी है. उन्होंने जनता से कल्पना को जिताने की अपील की.

राज्य के जल, जंगल, जमीन व खनिज संपदा पर है भाजपा की नजर

बेंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक राज्य में पांच मुख्यमंत्री हुए, लेकिन जो काम हेमंत सोरेन ने किया, वह किसी ने नहीं किया. कहा राज्य के जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा पर भाजपा की नजर है और वे गुजरात के व्यापारियों को इसकी लूट की छूट देने के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने जनता से भाजपा को सबक सिखाने की बात कही. कहा भाजपा पिछड़े वर्ग की सबसे बड़ा दुश्मन है. 11 वर्षों के मोदी के कार्यकाल में वैकेंसी रोक दी गयी. रेलवे और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा वैकेंसी है, लेकिन इसका लाभ पिछड़े वर्ग के युवकों को नहीं मिल पाया. इसके लिए वैकेंसी ही रोक दी और निजीकरण को बढ़ावा देकर व्यापारी मित्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं. कहा मोदी राज में किसान, छोटे व्यापारी, महिलाओं का बुरा हाल है. सामानों की कीमत से दुगुनी जीएसटी देनी पड़ रही है, जिसके मार से आम आदमी परेशान हैं. हेमंत किसानों के कृषि ऋण व बिजली बिल को माफ किया. वहीं, कल्पना की पहल पर मंईयां सम्मान योजना चालू कर लाखों महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह देकर सम्मान दिया. कहा राज्य में पुनः हेमंत की सरकार बन रही है.

ये थे उपस्थित :

मौके पर मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, विजय सिंह, जानकी यादव, सुनील यादव, सोमरा बास्के, जाकिर हुसैन, सुशील कुमार सरकार, कल्लू मियां, पांचू मियां, खुर्शीद अनवर हादी, बासुदेव महतो, जोसेफ बास्के, मधु मियां, मो इदरिश, प्रदीप सिंह, पंकज मंडल, मो शाहिद अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version