भाजपा की ओर से निकाली गयी परिवर्तन रथ यात्रा रविवार दोपहर एक बजे बिरनी पहुंची. परिवर्तन रथ यात्रा वाहन के आगे-आगे कार्यकर्ताओं का काफिला चल रहा था. बरहमसिया चौक पर नुक्कड़ सभा को पूर्व सांसद व हुडको निदेशक डॉ रवींद्र कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि तमाम लुटेरी पार्टियां झारखंड को लूटने में लगी हुई हैं. उन लुटेरी पार्टी को झारखंड के सत्ता से आगामी विधानसभा के चुनाव में यहां की जनता बेदखल करेगी.
महागठबंधन सरकार के खिलाफ लगे नारे
परिवर्तन रथ यात्रा में कार्यकर्ताओं ने झारखंड में चल रहे महागठबंधन की सरकार झामुमो, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले के खिलाफ नारे लगा रहे थे. परिवर्तन रथ यात्रा में पूर्व सांसद व हुडको निदेशक डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, रजनी कौर आदि शामिल थे. बिरनी के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन रथ यात्रा को स्वागत किया.
वंशवाद को खत्म करने का संकल्प
अपने संबोधन में पूर्व सांसद व हुडको निदेशक डॉ राय ने कहा : झारखंड सरकार जनभावनाओं के विपरीत कार्य कर रही है. राज्य की जनता किसी भी तरह सुरक्षित नहीं है. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध का बोलबाला है. विधानसभा चुनाव में बगोदर विधानसभा समेत पूरे राज्य में भाजपा परचम लहरायेगी. राज्य से लेकर देश भर में वंशवाद को जनता खत्म करने का संकल्प ले चुकी है. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि बगोदर में चल रही लाल झंडा की पार्टी चीन की पार्टी है. विधानसभा चुनाव में बगोदर विधानसभा क्षेत्र से उखाड़ कर चीन भेज देना है. यहां विदेशी पार्टी को चलने नहीं दिया जायेगा.
ये रहे मौजूद:
परिवर्तन रथ यात्रा में प्रखंड अध्यक्ष राजदेव साव, टुपलाल वर्मा, देवनाथ राणा, तुलसी यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, मनोज वर्मा, दिलीप दास, राजू विश्वकर्मा, छत्रधारी दास, प्रकाश साव, राजेंद्र राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है