Giridih News:परसाडीह व कुंडेलवा बुराई रूपी रावण का किया दहन
देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम परसाडीह व कुंडेलवा में सामाजिक बुराई रूपी रावण दहन का कार्यक्रम सोमवार को किया गया.
सामाजिक बुराइयां को समाप्त करने का लिया संकल्प देवरी. देवरी प्रखंड की तिलकडीह पंचायत में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम परसाडीह व कुंडेलवा में सामाजिक बुराई रूपी रावण दहन का कार्यक्रम सोमवार को किया गया. इस दौरान रावण के दस सिरों के रूप में समाज की बुराइयां बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार, अशिक्षा, सामाजिक भेदभाव, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, जातिवाद, नशाखोरी, लिंग भेद सहित 10 बुराइयों को समाप्त करने की संकल्प लिया गया. कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में करुणा के भाव को बढ़ाना तथा समाज की नकारात्मक तत्वों के समाप्त करने के लिए सभी को जागरूक बनाना रहा. कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी प्रतिभागियों को एक बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सकारात्मकता से भरे कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया. बाल मित्र ग्राम परसाडीह, पंदनाडीह, जेरोडीह, चौकी, कुंडेलवा, जवारी, बिझारा तथा भातुरायडीह के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, राजू सिंह, उदय राय, सुरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, मनीषा मरांडी, विनय बेसरा, मुकेश मिश्रा, साबिया हंसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है