Giridih News: यहां तो एम्बुलेंस खुद बीमार, मरीजों को कैसे मिले सेवा
Giridih News: कई बार गाड़ी नहीं मिलने से एंबुलेंस और सिस्सटम की खराबी लोगों की जान पर बन आती है. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों एम्बुलेंस की खराबी को दूर कर नियमित रूप से ससमय एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की है.
देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायल 108 के तहत दो एम्बुलेंस हैं. इनमें से दोनों खराब होने की वजह से मरीजों को समय पर एम्बुलेंस की सेवा नही मिल पा रही है. इससे लोगो में निराशा है. वहीं गंभीर हालात वाले मरीजों को किसी तरह निजी स्तर पर गाड़ी का इंतजान करना पड़ रहा है. कई बार गाड़ी नहीं मिलने से एंबुलेंस और सिस्सटम की खराबी लोगों की जान पर बन आती है. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों एम्बुलेंस की खराबी को दूर कर नियमित रूप से ससमय एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस खराब हो जाने की वजह से वर्तमान समय मे दूसरे प्रखंड से एम्बुलेंस भेजा जा रहा है. इससे लोगो को समय पर एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध नही हो पा रही है. समय पर एम्बुलेंस नही मिलने से परेशानी हो रही है. इस बाबत देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया की एम्बुलेंस खराब होने से सेवा प्रभावित हुई है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है