गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया कोषांग/स्वीप सेल/एमसीएमसी सेल/सोशल मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आइएएस प्रशिक्षु दीपेश कुमारी, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग/मीडिया कोषांग, सहयोगी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग/स्वीप कोषांग समेत मीडिया कोषांग/स्वीप कोषांग के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी श्री लकड़ा ने सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगवार सभी एजेंडों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों का फॉर्म छह भरवायें. साथ ही कम परसेंटेज वाले मतदान केंद्रों मतदाता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम करें, ताकि लोगों को निर्वाचन प्रणाली व मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करें. साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया जाये. इसके अलावा नगर निगम के कर्मियों, बीएलओ, पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में फॉर्म छह भरवाएं. नगर निगम की गाड़ियों में जिंगल लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. कहा कि सभी सिनेमा हॉल में सीइओ झारखंड द्वारा जारी वीडियो का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही सभी जन जागरूकता अभियान में मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी- विजील एप और फेक न्यूज की पहचान हेतु वेबसाइट आदि की भी जानकारी उपलब्ध कराएं. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने एमसीएमसी कोषांग तथा मीडिया कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिआ. कहा कि एमसीएमसी कोषांग को नियमित पेड न्यूज का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. पालीवार दायित्व का निर्वहन कर रहे कर्मियों का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि नियमित सोशल मीडिया पर फेक न्यूज आदि का मॉनिटरिंग होनी चाहिये. केबल ऑपरेटर को किसी भी तरह का विज्ञापन संचालित करने के पूर्व एमसीएमसी कोषांग से विज्ञापन सामग्री का प्री-सर्टिफिकेशन प्राप्त करना अनिवार्य होगा. कहा कि चुनाव से संबंधित पोस्टर, बैनर, हैंडबिल इत्यादि के प्रकाशन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित चुनाव व्यय अनुश्रवण से संबंधित अनुदेशिका की कंडिका 127 ए के दिशा-निर्देश को सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालक अनिवार्य रूप से अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटर द्वारा प्रकाशन एवं प्रिंटिंग प्रेस द्वारा मुद्रण के माध्यम से कोई भी विज्ञापन प्रकाशित, प्रसारित करना हो तो निर्धारित फॉर्मेट अपेंडिक्स- ए जो घोषणा से संबंधित है जिसकी प्रति एमसीएमसी को उपलब्ध कराते हुए उचित अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र पर दें विशेष ध्यान : डीसी
कसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया कोषांग/स्वीप सेल/एमसीएमसी सेल/सोशल मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement