19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप बिछाने के लिये तोड़ी गयी पीसीसी की छह माह बाद भी मरम्मत नहीं

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं नल जल योजना के माध्यम से घर-घर नल से जल पहुंचाना है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण कई गांवों में आज भी इससे वंचित हैं. ऐसा मामला खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत करिहारी में सामने आया है.

झारखंडधाम. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं नल जल योजना के माध्यम से घर-घर नल से जल पहुंचाना है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण कई गांवों में आज भी इससे वंचित हैं. ऐसा मामला खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत करिहारी में सामने आया है. यहां नल जल योजना में काफी अनियमितता बरती गयी है. इससे एक ओर पेयजल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला, वहीं दूसरी ओर पाइप बिछाने के नाम पर पीसीसी रोड को तोड़ कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. करिहारी निवासी महावीर कुशवाहा, विजय वर्मा, अमन वर्मा, रामदेव कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, सुखदेव महतो सहित अन्कय ने बताया कि बुद्धा कंस्ट्रक्शन करिहारी पंचायत में पिछले एक वर्ष से काम कर रही है. विभाग की मिलीभगत से संवेदक ने जैसे-तैसे कार्य कर रहा है. जेई भी काम की जांच नहीं कर रहे हैं. कहा कि संवेदक ने पीसीसी सड़क को तोड़ कर पाइप बिछाया तो दिया, लेकिन उसे भरा नहीं गया है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. कहा कि अगर 10 दिनों में यदि पीसीसी की ढलाई नहीं करायी गयी तो संवेदक व जेई के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जायेगा. इधर, बुद्धा कंस्ट्रक्शन के विवेक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के निर्द्वादेस के अनुसार काम किया जा रहा है. मामले की जांच की जायेगी : एसडीएम एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि पीसीसी नहीं तोड़नी थी. यदि पीसीसी तोड़ी गयी है तो उसकी अविलंब पुनः ढलाई कर देनी चाहिए थी. ऐसा नहीं हुआ है, तो जांचोपरांत उक्त संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें