Giridih News:पीडीएस डीलरों ने किया बहिष्कार, अनाज देने पर मानें

Giridih News:डीलरों ने शुक्रवार को बिरनी प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक व एमओ पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अनाज उठाव का बहिष्कार कर दिया. डीलरों ने जेएसएफसी गोदाम के बाहर रोष व्यक्त करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:47 PM
an image

एजीएम व एमओ पर लगाये कई गंभीर आरोप, प्रमुख के हस्तक्षेप पर सुलझा मामला

डीलरों ने शुक्रवार को बिरनी प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक व एमओ पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अनाज उठाव का बहिष्कार कर दिया. डीलरों ने जेएसएफसी गोदाम के बाहर रोष व्यक्त करने लगे. सूचना पर बिरनी प्रखंड प्रमुख रामू बैठा, देवनाथ राणा समेत अन्य पहुंचे. गोदाम के बाहर कई ट्रकों पर अनाज लदा हुआ था. डीलरों ने प्रमुख को अपनी समस्या से अवगत कराया. कहा कि अक्तूबर व सितंबर माह का कार्डधारियों का अनाज बिना दिये मशीन पर डोर स्टेप डिलीवरी कर दिया गया है. अब एजीएम व एमओ सितंबर माह का अनाज नहीं देकर सिर्फ अक्तूबर माह का अनाज देना शुरू किया है. जब सितंबर माह का अनाज मांगने लगे, तो देने से मना कर दिया. कहने लगा कि जिस माह का अनाज गोदाम में आया है, उस माह का अनाज अक्तूबर में दिया जा रहा है. डीलरों ने कहा कि सभी कार्डधारियों से ई पोस मशीन में बिना अनाज दिये विश्वास पर अंगूठा लगवाकर अनाज का उठाव करा चुके हैं. अधिकारी के मौखिक निर्देश पर कार्डधारियों से अंगूठा लिया गया है. इसी सवाल पर प्रभारी एमओ सुरेंद्र कुमार यादव व एजीएम ने विभाग के एक साल पूर्व के पत्र के हवाले देते हुए कहा कि चालू माह का अनाज दिया जायेगा. बैकलॉग का अनाज आयेगा, तो मिलेगा. इस बात पर प्रमुख व डीलर भड़क गये. कहा कि अधिकारी एक साल पूर्व में यह पत्र के नियम का लागू क्यों नहीं किया. इससे साफ जाहिर होता है कि कार्डधारियों के अनाज की लूट हुई है. प्रमुख नेता ने कहा कि अक्तूबर माह का अनाज जितने डीलर को डीएसडी किया गया है, उसे सितंबर व अक्टूबर माह का अनाज एक साथ देना होगा. प्रमुख के कहने पर एमओ व एजीएम सितंबर माह का अनाज देने भेजना शुरू किया, तब जाकर डीलर शांत हुए और बहिष्कार समाप्त किया. मौके पर डीलर लालमणि साव, हरिहर दास, संतोषी रजक, रविंद्र मोदी, गनोरी मोदी, दिनेश साव, प्रसादी रजक, रंजीत वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version