बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर देवरी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर देवरी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:59 PM

देवरी.

ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर देवरी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर देवरी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने किया. बैठक में आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्ण माहौल में ईद उल अजहा मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने कहा की किसी प्रकार की विवाद उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचना देने का कार्य करें. बैठक में सब इंस्पेक्टर गणेश यादव, रामपुकार सिंह, जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष धोकल दास, मुखिया लाला अशोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुनील वर्मा, केदार दास, पूर्व मुखिया रामनारायण दास, पूर्व पंसस रउफ अंसारी, सेवानिवृत शिक्षक हरे कृष्ण अविनाश चंद्र राय, सत्यनारायण चौधरी, मोजाहिद अंसारी, सचिदानंद तिवारी, पुरषोत्तम चौधरी आदि मौजूद रहे.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न गांवों से आये जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया. मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक निर्देशो की जानकारी दी. बताया कि खुले में कुर्बानी नहीं करनी है. किसी भी सूरत में अफवाह नहीं फैलानी है. अफवाह की स्थिति में माहौल बिगड़ता है. कहीं से कोई सूचना मिलने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रशासन को जानकारी दें. जानकारी मिलते ही प्रशासन तत्काल पहुंचने का काम करेगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचेंअंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि आये दिन सोशल मीडिया में फालतू मैसेज की भरमार देखने को मिल रही है. बिना सोचें समझे मैसेज को अन्य ग्रुपों में भेजा जा रहा है. कहा कि ऐसे मैसेज से साइबर अपराध को बढ़ावा मिलता है वहीं सामाजिक समरसता भंग होने की संभावना बनती है. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाह नहीं फैलाने की बात कही. कहा ऐसा होने पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा प्रशासन की गश्त तेज रहेगी. इस मौके पर बेंगाबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया. मौके पर मुखिया मो शमीम, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र दास, मो बारीक अंसारी, डिस्को मंडल, रामलाल मंडल, सुरेंद्र लाल, अब्दुल गनी टिंकु, मो क्यामुल, नेशाब, प्रवीण राम सहित कई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version