चेहल्लुम को ले शांति समिति की बैठक

चेहल्लुम को लेकर शांति समिति बैठक घोड़थंभा ओपी में हुई. इसमें शांति पूर्वक मनाने पर चर्चा हुई. अध्यक्षता ओपी प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने की. ने कहा कि शांतिपूर्व पर्व मनायें. पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:02 PM
an image

खोरीमहुआ.

चेहल्लुम को लेकर शांति समिति बैठक घोड़थंभा ओपी में हुई. इसमें शांति पूर्वक मनाने पर चर्चा हुई. अध्यक्षता ओपी प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने की. ने कहा कि शांतिपूर्व पर्व मनायें. पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. आपसी विवाद को कोई अन्य रंग नहीं दें. आने वाले माह में कई त्योहार हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के गलत संदेश देने से बचें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि, पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर नजर रखती है. कहा क् प्रत्येक सोमवार को थाना दिवस में जमीन संबंधित मामला निपटाया जायेगा. इसके पहले जनप्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर कर ओपी प्रभारी का स्वागत किया. मौके पर एसआई आरएस तिवारी, एएसआई मुंशी यादव, रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, जिप सदस्य सिराज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, अभिमन्यु शर्मा, कृष्ण वर्मा, इंद्रदेव यादव, महेश सोनार, संजय यादव, प्रवीण पांडेय, राजकुमार यादव, मंसूर आलम, आफताब अंसारी, अनवर अली, संत यादव, नागेश्वर यादव, नरेश यादव, दिलीप यादव, गोपाल भदानी, शाहनवाज हुसैन, सुनील मोदी, गणेश दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version