12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया के 137 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

सरिया प्रखंड में पुरुष मतदाता 54.11% , जबकि महिला मतदाता 75.27 प्रतिशत ने मतदान किया

सरिया.

सोमवार को पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव 2024 सरिया प्रखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर प्रखंड में कुल 137 मतदान केंद्र बनाए गये थे, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 297 थी. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 58 हजार 71 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 54 हजार 226 है. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा सुबह सात बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान का समय तय था. मतदाताओं में उत्साह इतना अधिक था कि वोट देने के लिए सुबह छह बजे से ही अपने अपने मतदान केंद्रों पर पंक्तिबद्ध होकर मतदान को खड़े दिखे. यही कारण रहा कि सुबह 9 बजे तक 17.7 प्रतिशत मतदान हो चुका था. कड़ी धूप तथा भीषण गर्मी के बीच खड़े होकर हर वर्ग के लोग अपने मत का प्रयोग करते दिखे. प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी.

इवीएम की गड़बड़ी के कारण एक बूथ पर डेढ़ घंटे बिलंब से शुरू हुआ मतदान :

सरिया के बूथ संख्या 209 पंडुईयाटांड़ में इवीएम मशीन में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगभग डेढ़ घंटे बिलंब से मतदान कार्य शुरू हुआ. इससे मतदाता काफी परेशान दिखे. और हो हल्ला करते हुए भी नजर आए.करीब 8:30 बजे सुबह सरिया बीडीओ पप्पू रजक तकनीकी टीम को लेकर वहाँ पहुँचे और इवीएम मशीन को ठीक करने के पश्चात 8:40 बजे मतदान शुरु हो सका.वहीं दूसरी ओर बूथ संख्या 223 में सुरक्षा कर्मी और कुछ मतदाताओं के बीच झड़प की भी सूचना मिली. इसके अलावा कोयरीडीह बूथ संख्या 286 पर वीवीपैट मशीन खराब होने की सूचना पर उसे रिप्लेस किया गया. बूथ संख्या 241 व 242 में दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें