Giridih News: कुम्हैना में बन रही सड़क निर्माण का रैयतों ने किया विरोध

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित कुम्हैना में बन रही सड़क का वहां के रैयतों ने विरोध किया है. सड़क का निर्माण आरइओ की ओर से कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारी रैयती और खानदानी जमीन है.

By MAYANK TIWARI | March 28, 2025 12:05 AM

ग्रामीणों ने कहा कि जमीन कुम्हैना के परदादा नाथो राय व गोविंद राय के नाम से दर्ज है. वर्षों से इस पर खेती करते आ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने सीओ को आवेदन दिया है. इसमें अनिल सिंह, गौतम सिंह, घनश्याम सिंह, चंदन कुमार और सुनील सिंह के हस्ताक्षर हैं. सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि राजस्व कर्मचारी और सीआई को स्थल पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है. जहां लोग विरोध कर रहे हैं, वहां पूर्व से भी कच्ची सड़क बनी थी. इसका पक्कीकरण आरइओ द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है