Loading election data...

Giridih News :छठ घाटों की सफाई व साज-सज्जा में जुटे लोग

Giridih News : चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार को शुरू होगा. इसकी तैयारी सरिया प्रखंड में तेजी से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:44 PM

चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार को शुरू होगा. इसकी तैयारी सरिया प्रखंड में तेजी से चल रही है. लोग बड़े उल्लास के साथ इस महापर्व की तैयारी में जुटे हुये हैं. प्रखंड में बड़ी संख्या में लोग छठ धूमधाम के साथ मनाते हैं. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक मनाया जाने वाला यह पर्व भगवान सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. चार दिवसीय इस महापर्व में छठ व्रतियां अपने परिवार की सुख-समृद्धि तथा संतान प्राप्ति व कल्याण के लिए भगवान सूर्य का व्रत रख उन्हें अर्घ्य अर्पित करती हैं. सनातन पंचांग के अनुसार इस पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को नहाय खाय की परंपरा के साथ शुरुआत होती है. जबकि पंचमी तिथि को निराहार रहकर शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. वहीं षष्ठी को व्रत में रहकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है. जबकि, सप्तमी तिथि को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पारण करने के साथ छठ महापर्व की समाप्ति होती है. इस वर्ष छठ महापर्व का नहाय खाय मंगलवार पांच नवंबर को है. छह नवंबर बुधवार को खरना, सात नवंबर गुरुवार को पहला अर्घ्य तथा आठ नवंबर शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात इस व्रत का पारण किया जायेगा. सभी छठ घाटों की साफ सफाई एवं घाटों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. सरिया नगर पंचायत के मैनेजर तालाब, राय तालाब, भोंगी बांध सहित अन्य छठ घाटों की सफाई नगर पंचायत कर्मी तथा स्वयंसेवक कर रहे हैं. सरिया बाजार में फलों-फूलों की दुकानें सज गयी हैं. छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. परदेशियों का भी लौटना शुरू हो गया है. इसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ है.

मुखिया के नेतृत्व में हुई छठ घाटों की सफाई

लोक आस्था का महापर्व छठ को ले सोमवार को अहिल्यापुर पंचायत की मुखिया पंचम देवी के नेतृत्व में विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई व निर्माण का काम शुरू किया गया. मुखिया के अलावा समाजसेवी पिंटू हाजरा की अगुवाई में नदियों के छठ घाटों की सफाई कर जल संचयन का काम कराया गया. बताया गया कि जल्द ही युवा संगठनों के सहयोग से पहुंच पथ एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त करायी जाएगी. मौके पर दिलीप हाजरा, इंजन हाजरा, होरिल महतो, संतोष साव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

बीडीओ ने लिया छठ घाटों का जायजा, साफ सफाई का निर्देश

लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर सोमवार को गांडेय बीडीओ निसात अंजुम ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ ने गांडेय, मोहनडीह, दासडीह समेत विभिन्न गांवों के छठ घाटों का जायजा लिया और संबंधित पंचायत के मुखिया को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. कहा कि छठ महा पर्व के मद्देनजर घाटों को दुरुस्त कर इसे व्यवस्थित करें ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर मुखिया अमृतलाल पाठक, जितेंद्र मंडल समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version