चिलचिलाती धूप व बढ़ती तपिश से लोगों का जीना मुहाल

सुबह होते ही चिलचिलाती धूप व बढ़ती तपिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:14 PM

गिरिडीह. सुबह होते ही चिलचिलाती धूप व बढ़ती तपिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नतीजतन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से दोपहर तक इतनी गर्मी पड़ती है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जरूरी काम रहने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. हमेशा भीड़-भाड़ रहने वाले बड़ा चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार, गांधी चौक, तिरंगा चौक में इन दिनों 12 बजते ही सन्नाटा पसर जाता है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं, फिर भी लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. इन दिनों भीषण गर्मी के कारण कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम की दुकानाें में भीड़ बढ़ रही है. रविवार को जिले का तापमान 43 डिग्री रहा. घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरे शरीर को ढक कर निकल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version