इबनुल हसन बसरू की 15वीं बरसी मनी
जमुआ.
इबनुल हसन बसरू की 15वीं बरसी पर रविवार को जमुआ में बदलाव सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाकपा माले नेता अशोक पासवान व संचालन जिप सदस्य विजय पांडेय ने किया. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का झारखंड में कॉरपोरेट पूंजी का बड़ा खेल शुरू हो गया है. बाबूलाल मरांडी को धनवार से उम्मीदवार घोषित कर दिया. कहा कि वर्ष 2019 में बाबूलाल मरांडी ने अल्पसंख्यक वर्ग को गुमराह में रखकर वोट ले लिया. उस समय उन्होंने कहा कहा था कि वह भाजपा में अपने जीवनकाल में कभी शामिल नहीं होंगे. इस गुमराह पर अल्पसंख्यक वर्ग ने बाबूलाल मरांडी के पक्ष में मतदान कर दिया. श्री मरांडी ने चंद दिनों में भाजपा में शामिल हो गये. इस बार धनवार की जनता श्री मरांडी को वर्ष 2019 का बदला लेने का मन बना लिया है. माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, रामकिशन यादव, अभिमन्यु राम, मुस्तकीम अंसारी, कुलदीप राय, मीणा दास, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, प्रखंड सचिव मनोवर हसन बंटी, इंनौस के जिला उपाध्यक्ष मो असगर अली, जयंती चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है